World Book Day 2019: जानिए विश्व पुस्तक दिवस का इतिहास और खास बातें...

यूनेस्‍के के डायरेक्‍टर जनरल ऑड्रे अजॉउले के इन शब्‍दों के जरिए वर्ल्‍ड बुक डे 2019 की थीम को समझा जा सकता है, 'किताबें सांस्‍कृतिक अभिव्‍यक्ति का एक रूप हैं, जो एक चुनी हुई भाषा के जरिए रहती हैं. प्रत्‍येक प्रकाशन को ए‍क खास भाषा में लिखा जाता है और वह भाषा-विशिष्‍ट लोगों के लिए है. इस तरह एक किताब को खास भाषा और सांस्‍कृतिक सेटिंग के तहत लिखा, निर्मित, आदान-प्रदान और सराहा जाता है. इस साल हम इसी महत्‍वपूर्ण आयाम पर प्रकाश डालना चाहते हैं क्‍योंक‍ि यूनेस्को के नेतृत्व में साल 2019 को स्वदेशी भाषाओं के अंतरराष्‍ट्रीयय वर्ष के रूप में चिन्हित किया गया है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय ...

Back to 365NEWSX