NLU AILET Admit Card 2019 जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

NLU AILET Admit Card 2019 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University), दिल्ली ने ऑल इंडिया नेशनल लॉ एंटेंस टेस्ट (All India National Law Entrance Test) (AILET) 2019 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर NLU AILET Admit Card 2019 डाउनलोड कर सकते हैं। AILET Exam 2019 यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, AILET 2019 का आयोजन 5 मई को होगा। AILET 2019 examination सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होगी। AILET का आयोजन पांच वर्षीय BA LLB (Hons) programme,, एक वर्षीय LLM और PhD programmes में एडमिशन के लिए होता है। NLU AILET Admit Card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड-आधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर लॉग इन करें -होमपेज खुलने पर 'AILET 2019 Admit Card Notice' लिंक पर क्लिक करें -दी गई जगह में अपना ई-मेल और पासवर्ड एंटर करें -इनको सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डिस्पले हो जाएगा -एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें नोट : उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन वेबसाइट से डाउनलोड किए गए रंगीन एडमिट कार्ड ही लाने होंगे। अगर एडमिट कार्ड पर दी गई फोटो साफ नहीं है, तो परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को दो रंगीन फोटो के साथ साथ वैध पहचान पत्र भी लाना होगा। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सक्षम अधिकारी की ओर से जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र भी लाना होगा।

Back to 365NEWSX