365NEWSX
365NEWSX
Subscribe

Welcome

घर पर रहते हैं फ्री... तो उबर को दोस्त बनाकर स्मार्टफोन से करें काम, हर महीने हो सकती है 25 हजार रुपए तक कमाई

घर पर रहते हैं फ्री... तो उबर को दोस्त बनाकर स्मार्टफोन से करें काम, हर महीने हो सकती है 25 हजार रुपए तक कमाई


		 घर पर रहते हैं फ्री... तो उबर को दोस्त बनाकर स्मार्टफोन से करें काम, हर महीने हो सकती है 25 हजार रुपए तक कमाई
Apr 24, 2019 9 secs

ऑटो डेस्क। टैक्सी कैब सर्विस उबर आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे रही है। कंपनी का दावा है कि एक आदमी 20 से 25 हजार रुपए तक कमा सकता है। इसके लिए उसे 1 रुपए का इनवेस्टमेंट भी नहीं करना होगा। ये सारा काम यूजर के स्मार्टफोन से हो जाएगा। यानी फोन के यूज से हर महीने 25 हजार रुपए तक कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको उबर (Uber) के ऐप का यूज करना होगा।

उबर को दोस्त बनाकर कमाई

दरअसल, घर बैठे कमाई करने के लिए आपको अपने फोन में UberDOST ऐप इन्स्टॉल करना होगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं। इसे इन्स्टॉल करने के बाद से ही आप कमाई करना भी शुरू कर सकते हैं।

> UberDOST ऐप को ओपन करें और इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करें।
> रजिस्ट्रेशन के साथ लॉगइन करें। अब आप उबर के पार्टनर बन जाएंगे।
> अब आपके पास एक यूनिक रेफरल लिंक आएगी, जिसे अपने दोस्तों को भेजना होगा।
> यानी इस लिंक की मदद से जो कैब बुक होगी उस पर आपकी अर्निंग भी होगी।
> 20 दिनों के अंदर 10 ट्रिप पूरी होने पर 150 रुपए मिलते हैं।
> कंपनी आपको अगली 3 राइड के लिए 50 से 75 रुपए तक का डिस्काउंट भी देती है।

UberDOST ऐप के बारे में

> इस ऐप को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया जा चुका है।
> गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को यूजर ने 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग दी है।
> हर स्मार्टफोन में ये अलग स्पेस लेता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Here's How Uber Is Letting You Earn From 'UberDost'

Summarized by 365NEWSX ROBOTS

RECENT NEWS

SUBSCRIBE

Get monthly updates and free resources.

CONNECT WITH US

© Copyright 2024 365NEWSX - All RIGHTS RESERVED