365NEWSX
365NEWSX
Subscribe

Welcome

रिकर्व पुरुष टीम ने विश्व चैम्पियशिप में रजत जीता, फाइनल में चीन से 2-6 से हार मिली

रिकर्व पुरुष टीम ने विश्व चैम्पियशिप में रजत जीता, फाइनल में चीन से 2-6 से हार मिली


		 रिकर्व पुरुष टीम ने विश्व चैम्पियशिप में रजत जीता, फाइनल में चीन से 2-6 से हार मिली
Jun 17, 2019 7 secs

हर्टोगेनबॉश (हॉलैंड ). भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजी टीम 14 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। लेकिन रविवार को स्वर्ण मुकाबले में उसे चीन के हाथों 2-6 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। तरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव ने इस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत को अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए तीन ओलम्पिक कोटा स्थान दिला दिए थे और अब उन्होंने रजत पदक जीता।

14 साल पहले भी भारतीय टीम 2005 में मैड्रिड में हुई विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंची थी। तब भी उसे रजत पदक मिला था। 2005 की टीम के सदस्यों में तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार, रॉबिन हंसदा और गौतम सिंह शामिल थे । तरुणदीप 14 साल के बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली भारतीय टीम में भी शामिल रहे।

हॉलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी
भारतीय तिकड़ी ने कनाडा को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को 6-0 से हराकर और सेमीफाइनल में मेजबान हॉलैंड को शूटऑफ में 5-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक मुकाबले में स्थान बनाया था लेकिन फाइनल में भारतीय टीम चीन की चुनौती से पार नहीं पा सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Men Archery Recurve team wins silver in World championship Finals

Summarized by 365NEWSX ROBOTS

RECENT NEWS

SUBSCRIBE

Get monthly updates and free resources.

CONNECT WITH US

© Copyright 2024 365NEWSX - All RIGHTS RESERVED