365NEWSX
365NEWSX
Subscribe

Welcome

हेप्टाथलॉन में स्वप्ना को सिल्वर, संजीवनी ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता

हेप्टाथलॉन में स्वप्ना को सिल्वर, संजीवनी ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता


		 हेप्टाथलॉन में स्वप्ना को सिल्वर, संजीवनी ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता
Apr 24, 2019 3 secs

खेल डेस्क. भारतीय हेप्टाथलॉन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। स्वप्ना ने 5993 पॉइंट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। उज्बेकिस्तान की एकेतेरिना वोर्निना ने 6198 पॉइंट के साथ टॉप पर रहीं। इसके अलावा एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पूर्णिमा हेमब्राम के 5528 पॉइंट के साथ सातवें नंबर पर रहीं।

  1. हेप्टाथलॉन में कुल सात इवेंट 100 मीटर हर्डल्स, हाई जंप, शॉट पुट, 200 मीटर रेस, लॉन्ग जंप, जैवलिन थ्रो और 800 मीटर रेस होती है। खिलाड़ी ने दो साल बाद टूर्नामेंट में मेडल जीता। स्वप्ना ने 2017 में गोल्ड मेडल जीता था।

  2. वहीं, 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने 3 मिनट 16.47 सेकंड में रेस पूरी कर सिल्वर जीता। अनस, पूवम्मा, राजीव और विस्मया टीम में शामिल थी।

  3. महिला वर्ग के 10000 मीटर रेस संजीवनी जाधव ने 32 मिनट 44.96 सेकंड में पूरी की और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। भारत ने इवेंट में अब तक 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज सहित कुल 13 मेडल जीत हैं।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      स्वप्ना बर्मन।

Summarized by 365NEWSX ROBOTS

RECENT NEWS

SUBSCRIBE

Get monthly updates and free resources.

CONNECT WITH US

© Copyright 2024 365NEWSX - All RIGHTS RESERVED